VAID RAJ

ह्युमिक एसिड पोटेशियम ह्युमेड + फोल्विक एसिड एण्ड ट्रेस एलिमेन्ट्स : इसके प्रयोग से जर्मिनेशन (अंकुरण क्षमता) ज्यादा होता है,

जड़े अधिक सुगठित और पूर्ण विकास लिये होती है जो कि बुनियादी तौर पर बहुत जरुरी है, उत्तम जड़े विकसित पौधा सीड ट्रीटमेंट के बाद बीजों का त्वरित विकास होता है, इससे उपचारित बीज मौसम की मार के प्रति ज्यादा सहनशील होते है। अति वर्षा और अल्प वर्षा दोनों में ही विकास अवरुद्ध नही होता, इससे उपचारित फसलें असमान्य नही होती है पूर्ण संतुलित फसलें, बेहतर उपज वृद्धि, एक समान गुणवत्ता और 30-40% उपज वृद्धि होती ही हैं।

मात्रा : 10 से 15 ग्राम प्रति पम्प