HUNTER

डेल्टामेथ्रिन 2.8% ई.सी.

इसका इस्तेमाल अमेरिकन सुण्डी, चित्तीदार सुण्डी, गुलाबी सुण्डी, स्पोडोपटेरा लिट्युरा तथा रस चुसक कीटों जैसे तेला, चुरदा तथा सफेद मक्खी को प्रभावी रुप से नियत्रंण करने के लिए किया जाता है। संश्लेषित पायराथ्राइड में सबसे ज्यादा प्रभावी व बेहतर है। यह अमेरिकन डोडे की सुण्डी, फल छेदक, तना छेदक तथा तने की मक्खी को प्रभावी रुप से नियत्रित करता है। जो कपास, धान, ज्वार, गन्ना, सोयाबीन, तथा सब्जियों को नुकसान पहुँचाते है। यह सम्पर्क में आते ही कीटों को मार डालता है।

मात्रा : 40 एम.एल प्रति पम्प